अमित मिश्रा
सोनभद्र। भारतीय युवक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पूर्व राष्ट्रीय सचिव दलित नेता अशोक तंवर के कांग्रेस में वापसी से पूरे देश में दलित समाज कांग्रेस के साथ जुड़ेगा अशोक तवर की वापसी से एक संदेश साफ हो गया है की दलित पूरे देश में आशा भरी निगाहों से कांग्रेस की ओर देख रहा है और वापिस आ रहा है ; हरियाणा चुनाव के परिणाम में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा ।
उक्त उद्गार एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने गुरुवार को बातचीत के दौरान कहीं और खुशी जाहिर की, उन्होंने यह अभी कहा की अशोक तवर की वापसी से अब यह साफ हो गया है की हरियाणा का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने से कोई ताकत रोक नहीं सकती है, हरियाणा में कांग्रेस प्रचंड जीत दर्ज करेगी हरियाणा की जनता को कुशासन अराजकता भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी।
राज्यों में हो रहे चुनावों में जीत के बाद देश में भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो सकती है ।
राघवेंद्र नारायण ने यह भी कहा की केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढा है, देश की सीमाएं असुरक्षित हुई है, मोदी सरकार आज हर मोर्चे पर फेल साबित हो चुकी है ।