बहुजन समाज पार्टी ने भी अमित शाह के खिलाफ खोला मोर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक जिला कार्यालय रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में की गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल सायन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉक्टर अशोक कुमार गौतम पूर्व (राज्य मंत्री) मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल व माननीय विनोद बागड़ी साहब मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सभी मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल क्रमशः राम विचार गौतम, अविनाश शुक्ला, डॉक्टर ओपी मौर्य ,जिला प्रभारी गण क्रमशः कमलेश गोंड, प्रेमनाथ गौतम शेषधर पाल, जमुना चौधरी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार अत्याचार एवं समाज के हर वर्ग जाति धर्म का शोषण व अपमानित करने का कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे इस सरकार के सांसद मंत्रियों की गंदी मानसिकता समाज के साथ-साथ देश में महापुरुषों के भी खिलाफ अनाप-शनाप बयान बाजी करके अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय दे रहे हैं वर्तमान में भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विषय में गलत बयान बाजी की वजह से पूरे देश में विरोध प्राप्त है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश के हर धर्म जाति समाज दलित शोषित वंचित पशु पक्षी से लेकर सभी को समान अधिकार देने का काम किया करोड़ों करोड़ों दलितों वंचितों शोषितों के मसीहा रहे बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में जो टिप्पणी किया गया है इसको बहुजन समाज एवं सर्व समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पूर्व राज्यसभा सांसद बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर 24 दिसंबर 2024 को बहुजन समाज पार्टी पूरे देश में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध करने का काम करेगी। एवं जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए माननीय विनोद बागड़ी साहब ने कहा कि भाजपा सिर्फ दलित शोषित वंचित पिछड़ा समाज का वोट वोट लेने के लिए बाबा साहब याद आते हैं ।उनके सामने नतमस्तक होकर बहुजनों का हितैषी बनने का नाटक करते हैं ।सदन में जाने से पहले मगरमच्छ के आंसू बहाने का काम करते हैं। ऐसे बहुरूपियों से सावधान रहने की जरूरत है ऐसी गंदी मानसिकता वाले सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है । तभी समाज में हर लोगों का मान सम्मान सुरक्षित रह पाएगा।
बारी-बारी से सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया बैठक का संचालन बसपा जिलाध्यक्ष बी0 सागर ने किया कहां की भाजपा के लोग जाति धर्म मजहब वर्ग संप्रदाय के नाम से लोगों को लड़ा कर सिर्फ वोट लेने का काम करते हैं।इस तरह की सोच के लोग किसी के हितैषी नहीं है ।यह सरकार उद्योगपतियों के हाथ में हैं यह दलित विरोधी है ऐसी सरकारों को करारा जवाब देना होगा।
बैठक में उपस्थित संजय गोंड प्रभारी , कृष्ण कुमार गिरी उर्फ़ टाम बाबा, प्रीतम गिरी रामचंद्र रत्ना, राम लखन देहाती बलवंत रंगीला, अमन मौर्य, अवधेश विश्वकर्मा, प्रदीप पांडे, पवन प्रधान, गोपाल दास कौशल, राजकुमार गुप्ता, मुन्ना भारती, जनार्दन पटेल संदीप भारती, अनीश भारती, प्रभारी बाबूराम प्रजापति, चंद्रकांत भारती, नारद राव संजय कनौजिया विकास कुमार राव साहित्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

430
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।