मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
निर्धारित समयावधि के अन्दर कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से हर हाल में किया जाये पूर्ण – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी प्रांतीय खण्ड के अधिशाषी अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण और जेई का रोका वेतन
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से भी जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण
सोनभद्र। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा
आज जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया
। इस दौरान जिलाधिकारी ने ह
गGयय6 OओओऊऊOओउ7ग6य67 वसा5त55गग 55त5तत्त्तकट्टTTसाइटCकि6Yयगक6य6कि666 Yय 6वV य66जिग यय यVउUहनुऊँ776किYवगCकि फ़ त6GC व6वसीसीग66यव66क्ववववव7वटी गTG6यGयवYय6वव्यवयYयव्यवञवव वव हवञ वचत्त
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ब
7च 77ह 7 जब 7 7877 ब। उ 7बूब 7ह द ब7 7द7777Bब7BB7 बUउ ह को
सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्त्योदय
एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारको का अभियान ह
77उ अपात्र लोगों का नाम राशन कार्ड की सूची से हटाकर पात्र लोगो का नाम राशन कार्ड की सूची में सम्मलित करने
य6 की का
नन776Yववयर्यवाही सुनिश्चित की जाये
।Vय हHउ य6 उन्होने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपा
ब त्र राशन कार्ड धारकों का नाम सूची से हटाने व पात्र राशन कार्ड धार
को का नाम सूची में सम्मलित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें जिससे की पात्र लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके।
इस दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना में पात्र लाभार्थीयों से किसी प्रकार की धनराशि वसुली की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित प्रकरण की जाॅच कर दोषी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही सुनिश्चित करवायें।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सह तथ्य संज्ञान में आया की आशा
कार्यकत्रियों के भुगतान
में शिथिलता बरती जा रही है
। जिस
पर जिलाधिकारी ने कहा कि समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वार आशा
ओ के भुगतान की समीक्षा की जाये
। जिस भी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शिथिलता बरती जा रही है उनके डीसीपीएम
के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में डीपीएम से जानकारी ली तो वह संतोष जनक उत्तर नहीं दे सकें जिस पर डीपीएम के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश
दिए। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने गौ संरक्षण केन्द्र पर पशुओं के रख-रखाव व दी जा रही व्यवस्थाओं आदि के सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से जानकारी ली तो वह संतोष जनक उत्तर नहीं दे सके जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियेे
।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़को की
हो रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आय कि लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड विभाग द्वारा नई सड़को के निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है
। जिस
पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये व सम्बन्धित जेई के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दि
या।
इस दौरान जिलाधिकारी ने डीसी
एनआरएलएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जो राशन की दुकाने रिक्त चल रही है उन क्षेत्रों से अच्छे कार्य करने वाले समूह का नाम प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करें जिससे की राशन की दुकानों का चयन का कार्य शीघ्र सुनिश्चित किया जा सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ल, डीसी एनआरएलएम एके जौहरी, डीसी
मनरेगा रमेश चन्द्र यादव, एके गुप्ता उप निदेशक कृषि, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
