ब्रेकिंग –
यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई की बड़ी कार्रवाई
ब्रांडेड/पेटेंट दवाओं के नाम की नकली दवाओं की सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा व गैंग सरगना अशोक कुमार गिरफ्तार ।
वाराणसी। प्रदेश एसटीएफ की वाराणसी इकाई द्वारा बद्दी, हिमाचल प्रदेश से ब्रांडेड कंपनियों के नाम की नकली दवाएं बनवाकर तथा वाराणसी में अवैध तरीके से भंडारण कर, वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों के साथ-साथ पटना, गया, पूर्णिया बिहार, कोलकाता पश्चिम बंगाल, हैदराबाद आंध्र प्रदेश, आदि स्थानों पर सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए बुलन्दशहर निवासी गैंग सरगना अशोक कुमार को कमिश्नरेट वाराणसी के थाना सिगरा अंतर्गत चर्चकलोनी से गिरफ्तार करते हुए निम्न बरामदगी की गई है।
एसटीएफ ने इन दवाओं monocef O, Gabapin nt, Clavam 625, Pan D, Pan 40, Cef AZ और Taxim O…..आदि बरामद किया है।
उक्त दवाओं की लगभग 300 पेटी (अनुमानित मूल्य लगभग 7.5 करोड़ रुपये )गिरफ्तारी स्थल और महेशपुर थाना मडुआडीह स्थित गोदाम से बरामद किया जा रहा है। इसके साथ ही लगभग चार लाख चालीस हजार रुपये नगद और कूटरचित बिलएवं अन्य दस्तावेज बरामद हुआ है।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ एवम गैंग के अन्य सदस्यो और बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही स्थानीय थाना एवम खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहयोग से की जा रही है।
