सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप का दो दिवसीय आगमन जनपद में हो रहा है। वह अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश में जातीय जनगणना को लेकर जनपद के चारों विधानसभा घोरावल,रावर्ट्सगंज, ओबरा एवं दुद्धी में विधानसभा वार जाति जनगणना को लेकर गोष्ठी करेंगे।
26 फरवरी विधानसभा रावर्ट्सगंज और घोरावल में एवं 27 फरवरी को ओबरा और दुद्धी में जातिगत जनगणना को लेकर बैठक की जाएगी। समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप का हिंदूआरी मोड़ पर स्वागत किया जाएगा। इस बैठक समाजवादी पार्टी के जिला पदाधिकारी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, विधानसभा पदाधिकारी , ब्लॉक पदाधिकारी, नगर पदाधिकारी, जिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रहेगी।
