मगरमच्छ का शिकार करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार।
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में वन्य जीवों का शिकार शिकारियों व तस्करों द्वारा किया जा रहा है। आज चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी के किनारे वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मगरमच्छ का शिकार करने वालों को मुखबिर कि सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।
वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि डाला वन क्षेत्र के वन रेंज में आने वाली सोन नदी में कुछ लोगो द्वारा वन जीवों व मगरमच्छ का शिकार किया जा रहा है। जिस पर सक्रिय हुई डाला वन रेंज की टीम घटना स्थल पर पहुची तब तक शिकारी मगरमच्छ का खाल निकाल कर माँस पका रहे थे जबकि मगरमच्छ के क्षति- विक्षित शव को छुपा कर रख दिया था। वन विभाग और पुलिस टीम ने सोन नदी से लगभग दस फीट लंबे मगरमच्छ का खाल बरामद किया जिसे तस्कर निकाल कर बेचने की तैयारी मे थे। वन विभाग की टीम ने शिकारियों को मगरमच्छ की खाल और मांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
डाला वन विभाग ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है ।
