एनर्जी पार्क में स्थापित होगा इलेट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स का उद्योग

सोनभद्र। प्रदेश सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर लाखो डॉलर का निवेश कराने के लिए उद्योगपतियों से समझौता किया है। इसके लिए सरकार निवेश करने वाले उद्योगपतियों को विशेष छूट भी दें रही है। वही सूबे को चार राज्यो से जोड़ने वाले जनपद सोनभद्र में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज एनर्जी पार्क स्थापित करने की योजना बना रहा है। जिसमे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उद्योगपतियों के साथ ही पूर्वांचल के इन्वेस्टर्स शामिल होंगे। इंजीनियरिंग कालेज ने इस एनर्जी पार्क को स्थापित करने में सरकार से लगभग 14 एकड़ जमीन मांगा है जहाँ 400 – 500 करोड़ रुपये से लगभग 50- 55 कम्पनियों द्वारा इलेट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स के पार्ट बनाया जाएगा ।

जिले के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मे एनर्जी पार्क लगाए जाने पर प्रेसवार्ता कर इनोवेशन नीति के तहत उद्यम को बढावा देने के लिये इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक वी0 एस तोमर व श्लोक कुमार फाउंडर/ सीईओ (incutopia.com) इन्कुटोपिया डाट काम ने संयुक्त रूप से जानकारी दिया। उन्होने बताया कि सोनभद्र के राजकीय इंजीनियरिंग कालेज ने शासन से मिल रहे सहयोग से कालेज कैम्पस मे एनर्जी पार्क लगाने तैयारी की जा रही है, जिससे उद्यमियों व निवेशकों से वार्ता कर उद्योग लगाने के लिये प्रेरित किया जाएगा। जिसके तहत लगभग 50 से ज्यादा इन्वेस्टर , बैंकर , निवेशक , राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के साथ मिल कर उद्योग लगाने व स्थानीय लोगो को उद्योग लगाने के लिये जागरुक कर रहे है। इस इनोवेशन सेंटर से लगभग 20 उद्यमी जुडे है जिनके प्रोडक्ट चल रहे है जैसे , एलईडी लाइट, सोलर पैनल , फूड़ प्रोसिसींग , व अन्य उद्यम बाजार मे चला रहे है ।
राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के प्रबंधक ने कहा कि जनपद सोनभद्र सबसे उर्जा वाली भूमि है यहाँ निवेश के अनुकूल माहौल हैं। यहाँ स्थानीय लोगो के लिये वैश्विक उद्योग जगत मे उद्योग लगाने लिए बेहतरीन मंच है। प्रदेश की सेक्टोरल नीतियों पर निवेशकों ने में बड़े निवेश पर सहमति बनी। उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित उद्योग जगत मे निवेशकों को औद्योगिक ने क्षेत्र के विविध सेक्टरों में निवेश की संभाववनाओं पर चर्चा हुई है। प्रबंधक ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में सहभागिता के लिए उत्साह व उर्जा देने वाला भी बताया।
इस मौके पर संस्थान के सदस्य कुलसचिव डॉ अमोद कुमार तिवारी, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी डॉक्टर विकास तिवारी , व संस्थान के सभी सदस्य मौजूद रहे l
