बद्री भारती

ब्रेकिंग
सलखन (सोनभद्र) । जनपद में एक माह के अंदर तीसरें तेंदुएं का मिला शव ।
चिरहुली के जंगल मे मिला तेंदुए का शव ।
तेंदुए का शिकार करने की लोग जता रहे आशंका
ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची वन विभाग गुर्मा रेंज के कर्मचारी।
वन विभाग ने तेंदुए का शव लिया कब्जे में , पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का चलेगा पता
जनपद में मिले पहले तेंदुए का किया गया था शिकार , वन विभाग ने दो लोगो को किया था गिरफ्तार
दूसरे तेंदुए की मौत मारकुंडी घाटी में सड़क दुर्घटना में हुई थी
जंगली सुअर को मारने के लिए शिकारी लगाते है बिजली का करेन्ट
