चन्दौली। सोनभद्र जाते समय रास्ते मे हुआ स्वामी प्रसाद मौर्या का विरोध।
वाराणासी से सोनभद्र रास्ते मे स्वामी प्रसाद के स्वागत मे फूल माला लेकर खड़े थे युवक ।
स्वामी प्रसाद मौर्या के वाहन का काफिला रुका तो माला पहनाने की जगह युवको ने उनके पर स्याही फेका दिया ।
युवको ने स्याही के साथ ही काला झंडा फेका व दिखाया ।
पुलिस व काला झंडा फेंकने वालों से हुआ झड़प ।
नगवा ब्लाक के मऊ कला मे सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य मऊ महोत्सव मे आ रहे है ।
स्याही फेकने का मामला टेंगरा मौड़ के पास की घटना ।
