पूर्व केंद्रीय मंत्री का मनाया गया जन्मदिवस
सोनभद्र। किसान मसीहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व अध्यक्ष स्व० चौधरी अजित सिंह का जन्मदिवस सोनभद्र में धूम-धाम से मनाया गया। राष्ट्रीय लोकदल सोनभद्र के जिलाध्यक्ष रामसेवक पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर चौधरी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित किया। चौधरी साहब के जन्मदिवस पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने समरसता अभियान को सफल बनाने के लिए 12 से 19 फरवरी तक गांव-गांव जाकर राष्ट्रीय लोकदल के नीतियों को तथा केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए वादाखिलाफी को बताने का संकल्प लिया। इस मौके पर अभय पटेल,मो० रजा,श्यामसुंदर पटेल, रामनगीना,विमलेश,सर्वेश मौर्य, नियाज खान, अनिल, सुनील, रमेश मौर्या, मनीष पटेल, ओमप्रकाश पटेल,हिमांशु, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

