रामगढ़ (सोनभद्र) । पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ कस्बा पटना तिराहा ब्लॉक रोड के सामने मेन रोड पर पल्सर बाइक सवार युवक ने पैदल चल रही महिला को धक्का मार दिया जिससे महिला बेहोश हो गई।
दानिश पुत्र रोजन निवासी डुमरिया थाना रामपुर बरकोनिया किसी दूसरे की पल्सर बाइक नम्बर UP64 -AH 8857 लेकर रामगढ़ कस्बे में पन्नूगंज थाने की तरफ जा रहा था कि ब्लॉक रोड पटना तिराहे पर पहुंचते ही पैदल चल रही महिला मालती पति शिव कुमार भारती (38) वर्ष निवासी गुरौटी थाना पन्नूगंज सोनभद्र को घायल कर दिया। घायल महिला को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर उसका समाचार लिखे जाने तक इलाज चल रहा है।
