
इलाज के दौरान घायल पत्नी की मौत ।
रामगढ़ (सोनभद्र) । पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सोनवट गांव पेट्रोल पंप के पास बोलेरो ने बाइक सवार पति ,पत्नी को धक्के मारते हुए फरार हो गया बाईक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी हॉस्पिटल तियरा लाया गया जहां डॉक्टर ने पत्नी की इलाज के दौरान मौत पुष्टि की मिली जानकारी के अनुसार शंभू मुशहर पुत्र रामसनेही मुसहर गांव नेवारी थाना पन्नूगंज अपने पत्नी निरमा पति शंभू मुसहर दांत दर्द झरवाने के लिए कल शाम खलियारी गए हुए थे वापस आते समय सुबह सोनवट गांव पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बोलेरो ने इनके बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया शम्भु खलियारी की तरह से आ रहा था जैसे ही वह सोनवट पेट्रोल पंप के पास पहुंचा पीछे से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया गंभीर रूप से घायल दोनों को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा लाया गया जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद निरमा को मृत्यु घोषित कर दिया सूचना पर पन्नूगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा थाना प्रभारी पन्नूगंज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात बोलेरो की तलाश की जा रही है
