मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद के छानबे विधान सभा क्षेत्र से अपना दल(एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल का हुआ निधन
मुबई में सुबह 10.30 बजे हुआ निधन
लगभग छह महीने चल रहा था कैंसर की बीमारी का इलाज
राहुल कोल छानबे विधान सभा से लगातार दूसरी बार अपना विधायक बने थे
इनके पिता पकौड़ी लाल कोल रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद है
इनकी पत्नी राजगढ़ जिला पंचायत वार्ड की सदस्य है
विधायक के निधन से पूरा परिवार हुआ मर्माहत
जनपद के लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना
