ब्रेकिंग
सोनभद्र । कर्तव्य दिवस पर निकले एडीजी वाराणसी जोन रामकुमार
बिहार और झारखण्ड की सीमा से सटे अति नक्सल क्षेत्र बसुहारी गाँव मे लगाई चौपाल ।
अति नक्सल क्षेत्र पोखरिया और चांची कला चौकी पर ग्रामीणों की सुनी समस्याए ।
ग्रामीणो ने एडीजी राम कुमार को बताया यहाँ नही मिलती है स्वास्थ सुविधाएं ।
सरकार की बहुत योजनाओं के बारे मे ग्रामीण जनता को बताया ।
ग्रामीणो से अपील किया की पुलिस को अपना मित्र समझे ।
इलाज के लिये जाना पडता है 65 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय ।
एडीजी आज चांची कला चौकी पर करेंगे रात्रि प्रवास ।
डीआईजी विंध्याचल आरपी सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह , सीओ ओबरा शंकर प्रसाद , सीओ नगर राहुल पाण्डेय व कोन थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश चौहान रहे मौजूद
