केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनओं से सम्बन्धित विभिन्न विभागो द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जनमानस को किया जा रहा है लाभान्वित – जिलाधिकारी
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन
कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन के मुख्य थीम निवेश एवं रोजगार है
। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस का लक्ष्य है कि प्रदेश तथा देश के अन्य भागों में रह रहे लोगों को उत्तर प्रदेश के इतिहास, संस्कृति तथा विकास योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाये और जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश एवं रोजगार की वृहद संभावनाएं हैं, उसमें निवेश करने हेतु लोगों को आमंत्रित किया जाये और लोगों को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ा जाये, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार
के मुख्यमंत्री के निर्देश में जनमानस के जीवन में खुशहाली लाने हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसके द्वारा उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है
। आज उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र व उपयोगी सामग्री देकर सम्मानित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से उद्योग एवं प्रोत्साहन विभाग के द्वारा छोटे उद्यमी लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया, जिसके माध्यम से वह अपने रोजगार को आगे बढ़ाने के गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगें।
जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा महिला व पुरूष लाभार्थियों को पाॅपकार्न की मशीन का वितरण भी किया गया, इस मशीन के माध्यम से लोग रोजगार कर अपने आय को बढ़ाकर आत्म निर्भर बन सकेंगें
। पीएम
स्वनिधि के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया, जिसके माध्यम से वह रोजगार को और अधिक बढ़ा सकेंगें
। इसके साथ ही समूह की महिलाओं को
18 करोड़ 94 लाख 10 हजार रुपये के डेमो चेक से धनराशि का वितरण किया गया, जिसके माध्यम से वह रोजगार करके अपने को स्वावलम्बी बनायेंगी
। आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को भी आयुष्मान कार्ड का प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया, जिससे वह 5 लाख की निःशुल्क ईलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगें, इसी प्रकार से प्रोबेशन विभाग द्वारा कोराना काल
में दिवंगत हुए व्यक्तियों के आश्रित बच्चों को आर्यन, स्मृति, सपना को उत्साह वर्धन हेतु स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिला प्रोबेशन कार्यालय से जुड़े कार्यक्रम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, महिला उत्पीड़न और महिला कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं में सराहनीय कार्य करने में साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी, रोमी पाठक, गायत्री दूबे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, छात्रवृत्ति व कृषि क्षेत्र में अव्वल कार्य करने वाले को स्वीकृति प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया
। इसी प्रकार से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने दो
व्यपारियो को भी शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया, महिला समूहों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी में बनाये गये उत्पाद के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं से जानकारी प्राप्त की और उन्हें अपने रोजगार को और बढ़ाने हेतु प्रेरित भी किये, इस दौरान सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायी गयी थी, जिसे लोगों ने बड़ी उत्सुकता के साथ देखा और उत्तर प्रदेश के इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की
।
इसी प्रकार से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, खादी ग्रामोद्योग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया और योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की, एनआरएलएम
समूह की महिलाओं द्वारा बनायी गयी रंगोली का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन कर सराहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया
। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने कुपोषित बच्चों को पुष्टहार का भी वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)
सहदेव कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, परियोजना निदेशक आरएस मौर्या, परियोजना निदेशक डूडा राजेश उपाध्याय, डीसी एनआरएलएम एके जौहरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, अधिकारीगण
, लाभार्थीगण, जनमानस सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
