घाघर नदी में मिले शव की हुई शिनाख्त,परिजनों में मचा कोहराम
:-पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ मार्केट का मामला
:-माची थाना क्षेत्र के पल्हारी घाघर नहर में नग्न अवस्था में मिला युवक का शव
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)माची थाना क्षेत्र के पल्हारी घाघर नहर में नग्न अवस्था में मंगलवार की सुबह 35 वर्षीय अज्ञात हुए युवक का मिला शव।
जानकारी के अनुसार पन्नू गंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ मार्केट निवासी विकास वर्मा 35 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय राम नारायण वर्मा जो पिछले लगभग 10 दिनों से लापता थे मंगलवार कि सुबह माची थाना पुलिस द्वारा अज्ञात युवक की शव मिलने की सूचना दी गई जिस पर परिजनों द्वारा शव को देखकर युवक का शिनाख्त हुआ उधर नग्न अवस्था में युवक के शव मिलने पर परिजनों ने संदिग्ध परिस्थितियां जताई वहीं पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
