लापरवाही:-कोन थानाध्यक्ष रमेश यादव समेत आधा दर्जन सिपाही लाइन हाजिर
- एसपी के निर्देश पर वही कार्रवाई से मचा हड़कंप
- अभी नहीं हुई किसी नए थानाध्यक्ष की तैनाती
- सीओ ने बताया कार्रवाई को रूटीन –
- बीते 18 जनवरी को रामगढ़ गांव में अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने से था तनाव का माहौल
- उसी मामले में एसपी की कार्रवाई की चर्चा
- अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता की भी चर्चा
- प्रभारी निरीक्षक पर स्वयं की ट्रक सहित अन्य परिचितों की ट्रक का संचालन बगैर परमिट के कराने की चर्चा जोरों पर रही
- कोन थाना क्षेत्र में संचालित प्रत्येक बालू साइड से प्रतिदिन एक ट्रक बालू लेने की भी विशेष चर्चा
