दोनो गिरफ्तार युवक अपने को बता रहे सोना व्यापारी
टैक्स से बचने के लिए करते हो नगद लेने देन
चन्दौली(उत्तर प्रदेश)। जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग के दौरान दिलदारनगर स्टेशन से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ व तलाशी ली गई तो उनके पास से 28 लाख रुपए नगद बरामद हुए। जीआरपी द्वारा गिरफ्तार दोनों अभियुक्त बिहार के निवासी हैं जो वाराणसी से आरा बिहार रुपये लेकर जा रहे थे तभी उनकी गिरफ्तारी हुई।
वही गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह सोने चांदी का व्यापार करते हैं और टैक्स चोरी करने के लिए नगद पैसा लेकर जा रहे थे ।
जीआरपी प्रभारी सुरेश सिंह ने दोनों अभियुक्तों को निहित धाराओं में जेल भेज दिया और आयकर विभाग को सूचित भी किया है।
