जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के निर्माण कार्यों के प्रगति की किया समीक्षा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पेयजल परियोजना हर घर नल योजना के तहत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की कार्यो की प्रगति का आज जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान बेलाही, तेन्दुहारी, गुरमुरा पाइप पेयजल योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लायी जाये और जिन एजेन्सियों द्वारा निर्माण कार्याें की प्रगति धीमी पायी जाये, उनके भुगतान में कटौती और पेनाल्टी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना मेें कार्य करने वाले वर्कर, लेबर आदि के भुगतान की कार्यवाही समय से सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि समय-समय पर मजदूरों के भुगतान समय से न होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती है, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि जिन एजेन्सियों द्वारा लेबरों के भुगतान के मामले में शिथिलता बरती जा रही है, उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी ए0ई0 और जे0ई0 जल निगम लगातार भ्रमणशील रहकर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें और जहां मजदूरों के भुगतान के मामले में शिकायत प्राप्त हो रही हों, सम्बन्धित एजेन्सी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ग्राम समूह पाइप पेयाजल योजना के निर्माण एजेन्सी द्वारा अनावश्यक रूप से सड़कों को काट दिया जाता है और जिससे लोगोें को आने-जाने में असुविधा होती है, उक्त मामले को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेकर सम्बन्धित निर्माण एजेन्सियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत पाइप लाइन बिछाते समय सड़कों को अनावश्यक तरीके से न काटे, लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सड़कों के कटान की कार्यवाही की जाये और पाइप बिछाने के तत्काल बाद सड़कों के मरम्मत का कार्य भी तत्काल सुनिश्चित किया जाये। इस मामले में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये।
इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम ए0ई0 एवं जे0ई0 को निर्देशित करते हुए कहा कि पाइप पेयजल योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति की लगातार निगरानी सुनिश्चित की जाये, निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पाये जाने पर सम्बन्धित ए0ई0 और जे0ई0 के खिलाफ शासन स्तर पर कार्यवाही करने के लिए पत्राचार कर दिया जायेगा। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना, केन्द्र सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली योजना है, इस योजना के माध्यम से हर घर को नल से जल उपलब्ध कराया जाना है, जो पाइप पेयजल योजना प्रारंभ हो गयी है। वह तत्काल अपने क्षेत्रों के ग्राम सभाओं में कनेक्शन देने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि कोई भी घर इस योजना से वंचित न रहने पायें, सबको नल से जल उपलब्ध कराया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) आशुतोष दूबे, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विभाग सर्वेश कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहें।
