सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी के दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ ने अपने खिलाफ कोर्ट द्वारा जारी वारंट को लेकर सफाई दी है। विधायक राम दुलार गौड़ ने कहा कि वह मुख्यमंत्री की मण्डलीय समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे। मुख्यमंत्री ने विंध्याचल मंडल के सभी विधायकों की बैठक लेकर समीक्षा किया है इस कारण वह आज न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सके थे।
माननीय न्यायालय से हाजिरी माफी लगाई गई थी, हो सकता है कि राजनीतिक रंजिश बस मेरी छवि धूमिल करने के लिए इस तरह से विरोधियों द्वारा कृत किया गया हो। मैं मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक में सभी विधायकों के साथ शामिल था, जिसका फोटो जारी कर रहा हूं । माननीय न्यायालय के ऊपर कोई नही है, माननीय न्यायालय का मैं सम्मान करता हूं और कोर्ट द्वारा नियत तिथि पर न्यायालय में उपस्थित रहूंगा । विरोधियों द्वारा मुझे राजनीति में फसाया गया था जो गलत है । जिसका मुकदमा माननीय न्यायालय के अदालत में चल रहा है, और मुझे न्यायालय के न्याय पर पूरा भरोसा है मुझे न्याय मिलेगा और विरोधियों और मुझे गलत मुकदमे में फंसा कर प्रताड़ित करने वालों का मुंह काला होगा ।
