सतचंडी महायज्ञ का सामूहिक विवाह के साथ हुआ भब्य समापन

Share this post

सतचंडी महायज्ञ का सामूहिक विवाह के साथ हुआ भब्य समापन।

सोनभद्र:-विकास खंड नगवा के खेल मैदान वैनी में 11 दिनो तक चलने वाले सतचंडी महायज्ञ रामकथा के समापन हो गया समापन के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कुल पंजीकृत 114 कन्याओं में से 91 की संख्या ही मौजूद रहीं 91वर वधू का ही विवाह सम्पन्न हुआ, 23 वर वधू जोड़ी रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी विवाह समारोह में शामिल नहीं हुए इसमें कहीं ना कहीं अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी 23 जोड़ी मुख्यमंत्री शादी समारोह में नहीं पहुंच पाए इसके कहीं ना कहीं लापरवाह अधिकारियों के द्वारा लापरवाही की गई है शतचंडी महायज्ञ में प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ लगातार 9 दिन प्रशिद्ध कथा वाचक दिलीप कृष्णा भारद्वाज जी महाराज कि कथा एवं रासलीला का आनंद श्रद्धालुओं ने लिया वहीं इस महायज्ञ में 91 जोडी ने शामिल हुए जिसमें 2 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कराया गया। विवाह में मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मीश्रा ,जिलाध्यक्ष अजित चौबे, ब्लाक प्रमुख नगवा आलोक सिंह ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल,के द्वारा कन्यादान कर वर वधू को आशीर्वाद दिया गया, क्षेत्र में हो रहे सामूहिक विवाह से लोगों में भारी उत्साह रहा और गांजे बाजे के साथ हुआ इसके अलावा महिलाओं द्वारा विवाह मंगल गीत भी गाया गया जिसमें वर वधू पक्ष के लोगों के अलावा हजारों लोग विवाह के साक्षी बने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी रामाशंकर यादव ने बताया कि सभी वर वधु के जोड़े को शासन द्वारा ₹35000रू उनके खाते में जाएगा एवं ₹10000रु का उपहार जिसमें कुकर, पंखा,बक्सा, मोबाइल और कुछ गहनें व कपड़े आदि दिया गया,। वही विवाह के बाद भंडारे में हजारों लोगों ने भोजन ग्रहण किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान,वी.डी.ओ.राकेश सिंह,सर्वजीत सिंह, मुरारी सिंह, ,धीरेंद्र पटेल,परमानंद पटेल,राजेश प्रजापति के साथ समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव भी अपने कर्मचारियों के साथ मैजूद रहे। वहीं प्रशासन की पूर्ण सफल जिम्मेदारी रही रायपुर थाना पुलिस, मांची थाना पुलिस, पन्नूगंज थाना पुलिस ,रामपुर बरकोनिया थाने की पुलिस, की चाक-चौबंद व्यवस्था नजर आई पुलिस के जवान चारों तरफ मुस्तैद दिखे

Mukesh Pal
Author: Mukesh Pal

Related Posts

Live Corona Update

Advertisement

Advertisement

Weather

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Live Cricket Updates

Stock Market Overview

Our Visitors

0 4 8 4 1 1
Users Today : 15
Users This Month : 1282
Total Users : 48411
Views Today : 20
Views This Month : 2548
Total views : 78407

Radio Live

Verified by MonsterInsights