750 ग्राम गाजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
करमा(उत्तर प्रदेश)सोनभद्र:पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान नशे से संबंधित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना कर्मा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसिया ठकुराई के पास से अभियुक्त अधिराज मौर्या उर्फ लालू पुत्र राजेंद्र मौर्य(35)वर्ष निवासी ग्राम सिरसिया ठाकुराई थाना करमा को 750 ग्राम नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 6/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस बनाम अधिराज मौर्या उपरोक्त के पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत किए जाने हेतु न्यायालय भेजा गया।
