युवक का पंखे से लटकता मिला शव,जांच में जुटी पुलिस
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)ओबरा थाना अंर्तगत श्री राम मंदिर प्रांगण के पास स्थित गली निवासी एक युवक ने रविवार की सुबह लगभग 8 बजे पंखे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर ओबरा पुलिस मौके पर पहुंच कार्यवाही में जूट गई है। मृतक 19 वर्षीय सूरज कुमार कोल पूत्र महेश कुमार उर्फ बुल्लू है। पिता पेंटिंग का काम करते है। थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा के अनुसार अभी यह नहीं पता चल पाया है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया है। मामले की जांच की जा रही है।
