सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। सनातन संस्कृति के महापर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदर कांड के पाठ के उपरांत न्यास की बैठक न्यास के अध्यक्ष डॉ-मार्कण्डेय राम पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
श्रीराम जानकी मंदिर न्यास के अध्यक्ष डॉ मार्कण्डेय राम पाठक ने कहा कि हम विश्व का कल्याण हो की भावना के प्रति समर्पित रहने वाले सनातनी है ,सिर्फ सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो” विश्व का कल्याण हो” की बात करता है। श्रीरामजानकी ट्रस्ट उत्तराखंड के जोशीमठ में आ रही दरारों व बड़ी दैवीय आपदा के प्रति चिंतित है तथा वहां के निवासियों की सुरक्षा व व्यवस्था को सही ढंग से सुनिश्चित करने हेतु उत्तराखंड प्रशासन से अपील करता है। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में न्यास सभी जनपद वासियों के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि व आरोग्यता की मंगलकामनाएँ करता है।
श्री पाठक ने कहा कि मंदिर भगवान का घर है जिसमें पूजा पाठ ,सुरक्षा व साफ सफाई की व्यवस्था को और सुसज्जित कराया जाएगा। इसके साथ ही मन्दिर परिसर के आसपास हुए अवैध अतिक्रमण हटाये जाएंगे और मंदिर की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा जिससे कि दुर्व्यवस्था व्याप्त न हो।
उक्त बैठक में मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी,डाक्टर अमरनाथ देव पाण्डेय, सुरेंद्र पांडेय, आशुतोष पाठक, कमलेश कुमार मौर्य, कैलास नाथ पाठक, राकेश शरण मिश्र, आनंद मिश्रा, महेंन्द्र प्रसाद शुक्ला,अनिल मिश्रा ,उमापति पांडेय,योगेश चन्द्र द्विवेदी, धीरज पांडेय, दिनेश धर दूबे,संजीव मिश्र, अनिल कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार सिंह, विजयानंद चौबे, कौशलेश पाठक, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, मृदुल मिश्रा समेत सोनभद्र नगर के धर्मानुरागी बन्धु उपस्थित रहे ।
