बहराइच(उत्तर प्रदेश)। जिले के नानपारा वन रेंज के पाठक पुरवा में 4 माह के 10 किलो के शावक तेंदुए का शव बरामद हुआ है,,इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएफओ बहराइच संजय शर्मा ने बताया कि इस शावक तेंदुए की मौत आपसी संघर्ष हुई है। शावक तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम तीन पशु डॉक्टरों की पैनल टीम द्वारा किया गया है। जिसमे यह निकल कर सामने आ रहा है कि इस शावक तेंदुए की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। फॉरेस्ट विभाग की टीम ने तेंदुएं के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव का दाह संस्कार करा दिया गया है।
