सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जिले के एआरटीओ कार्यालय से फर्जी रिलीज ऑर्डर पर विभिन्न थानों से ओवर लोड ट्रकों को छुड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को आज थाना चोपन पुलिस द्वारा गुरमा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि एआरटीओ कार्यालय के इन दोनो व्यक्तियों द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आपराधिक षडयन्त्र के साथ धोखाधड़ी पूर्वक फर्जी रिलीज आर्डर तैयार कर वाहनों को छुड़ाने का काम करते थे।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह
के निर्देश
पर जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के
तहत आज थाना चोपन पुलिस द्वारा
धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, 120बी भादवि में वाछिंत चल रहे
दो आरोपियों को अजीत कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 दशरथ, निवासी नई बस्ती उरमौरा, थाना रॉबर्ट्सगंज उम्र लगभग 42 वर्ष
और विजेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 दामोदर सिंह, निवासी नई बस्ती अरौली चुर्क वार्ड नं0-06, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र लगभग 38 वर्ष को गुरमा मोड़ से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी
।
इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, हे0का0 चन्द्रजीत सिंह, का0 अर्पित मिश्रा और का0 जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।
