राजन गुप्ता
मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में पडरी थाना क्षेत्र के अघवार गांव में मनबढ़ दो युवकों द्वारा पिता पुत्र की चप्पल से पिटाई करते का वीडियो वायरल हो रहा है।इस सम्बंध में सीओ सिटी ने बताया कि मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है । जबकि दूसरे की तलाश जारी है। यह पूरा मामला जमीन संबंधित विवाद को लेकर बताया जा रहा है।
जमीन संबंधी विवाद को लेकर अघवार गांव में दो दिन पूर्व मनबढ़ युवक गांव के ही युवक को पीटने लगा। आवाज़ सुनकर उसके पिता भी मौके पर बचाने पहुंच गए । वह अपने बेटे को पकड़ कर बचाने की गुहार लगाते रहे । लेकिन एक ने युवक का पैर पकड़ रखा था तो दूसरा गाली गलौज करते हुए चप्पलों से पिटाई करता जा रहा है । मामला थाने पहुंचा । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर राजेश धरकार को गिरफ्तार कर लिया जबकि महेश की तलाश जारी है।
