सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। पुलिस अधीक्षक
के निर्दे
श पर जनपद में वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी
को लेकर अभियान
चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज क्षेत्राधिकारी
पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में इन विभिन्न धाराओं 379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471
आईपीसी व 4/21 खान व खनिज अधिनियम
में फरार
चल रहे 10000 रुपये
के इनामी अपराधी नारायण अग्रवाल पुत्र रोशनलाल अग्रवाल, निवासी प्रतापपुर, थाना प्रतापपुर, जनपद सूरजपुर छत्तीसगढ़, उम्र करीब 39 वर्ष
को उसके घर ग्राम प्रतापपुर थाना प्रतापपुर जनपद सूरजपुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर चालान
कर न्यायालय
भेज दिया गया। इस इनामी अपराधी पर सोनभद्र और छत्तीसगढ़ में कुल 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज है ।
इस इनामी को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शशिभूषण, चौकी प्रभारी बीना,का0 सत्यम राय, का0 सोनू कुमार सिंह शामिल रहे।
