सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)। आटो चालक ने महिला यात्री से किया छिनैती ।
महिला यात्री को आटो मे अकेले बैठा कर जबरजस्ती ले जाने का मामला ।
महिला से बीच रास्ते मे आटो मे ही बैग छीना।
महिला का बैग मे 2 हजार नगद मोबाइल था ।
महिला के शोर मचाने पर राहगीरों ने पकडा ।
आटो चालक व खलासी को जम कर राहगीरो ने पीटा ।
आटो चालक व खलासी के पिटाई का वीडियो वायरल ।
मौके पर पहुची पुलिस ने ऑटो चालक और खलासी को लिया हिरासत में
रावर्ट्सगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के उरमौरा की घटना ।
