Breaking:-ओबरा पीजी कॉलेज का छात्र संघ चुनाव स्थगित
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)ओबरा पीजी कॉलेज का छात्र संघ चुनाव स्थगित।
छात्र संघ चुनाव स्थगित होने से छात्रों में आक्रोश।
नाराज सैकड़ो छात्र कालेज गेट पर बैठे धरने पर।
छात्रों ने कॉलेज प्रशाषन पर सत्ता के दबाव में चुनाव टालने का लगाया आरोप।
मौके पर ओबरा इस्पेक्टर मिथिलेश मिश्रा ,चौकी इंचार्ज अमित त्रिपाठी भारी फोर्स के साथ मौजूद।
छात्र जमकर कर रहे है नारेबाजी चुनाव कराने पर अड़े छात्र ।
कालेज प्रशाशन ने जिला प्रशासन द्वारा चुनाव टालने की बात कही ।
ओबरा पीजी कालेज का मामला।
