देवबंद(सहारनपुर)। जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने हरिद्वार पहुंचकर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से मुलाकात की। दक्षिण काली मंदिर में हुई मुलाकात में दोनों धार्मिक गुरुओं की कई विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान कैलाशनंद गिरि ने मदनी को भगवा शॉल ओढ़ाया साथ ही उत्तराखंडी टोपी भी भेंट की वहीं अरशद मदनी ने भी स्वामी कैलाशानंद गिरी को हिंदी में अनुवादित कुरान शरीफ भेंट की।
इस भेंटवार्ता के बाद धर्मांतरण पर मीडिया से बात करते हुए अरशद मदनी ने कहा कि जबरन धर्मांतरण गलत है हालांकि अपनी मर्जी से कोई किसी भी धर्म को अपना सकता है। अरशद मदनी ने देशवासियों को अमन और एकजुटता का संदेश दिया। वहीं आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि मदनी के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है , अरशद मदनी देश के शीर्ष मुस्लिम धर्मगुरु हैं उनके द्वारा दिया गया संदेश देश ही नहीं बल्कि दुनिया के मुस्लिम लोगों को प्रेरित करता है इसलिए हमारा प्रयास है कि इस मुलाकात से देश और समाज में सकारात्मक संदेश जाए।
