चुर्क(सोनभद्र)। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आज रोडवेज परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि यह रोडवेज परिसर जब से फैक्ट्री का संचालन बन्द हुआ है तब से बसों का संचालन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है, जबकि चुर्क क्षेत्र के आस-पास ही इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज स्थापित हैं।
यहां से रोडवेज बसों का ठीक ढंग से संचालन न होने पर आने-जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही रोडवेज बस अड्डे के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जायेगा और इस रास्ते से गाड़ियों के संचालन का कार्य भी प्रारंभ किया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चैबे, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व नगरवासी उपस्थित रहें।
