सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के पालन करने एवं जनमानस में जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम का सदर विधायक और जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ रवाना किया और सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत 05 जनवरी से 04 फरवरी तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु चलाया जायेगा।
इस मौके पर विधायक
भूपेश चौबे ने शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर हम सभी यहां कुछ सुनने व जाने के लिए आये हैं, कुछ लोग आत्मसात भी करेंगे, किन्तु जैसे ही लोग रोड पर जाते हैं गाड़ी की स्पीड बढ़ जाती है जिस कारण आये दिन दुर्घटना की घटना भी सुनने को मिलता रहता है, इसलिए हम सभी को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है
। यातायात नियमों
का पालन हर हाल में किया जाये और यातायात नियमों के बारे में लोगों में भी जागरूकता पैदा किया जाये, जिससे लोग यातायात नियमों का पालन खुद करने के साथ ही आम जनता को भी जानकारी देकर सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित कर सके।
आयोजित सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति देश के लिए एक पावर शक्ति होता है, अगर दुर्भाग्यवश दुर्घटना होती है तो हमारे देश की हानि होती है, जो बड़ा ही दुःख की बात होती है, इस तरह की दुर्घटना में गाड़ी चलाने वाला कोई भी राहगीर हो सकता है, जो जानकारी के अभाव में दुर्घटना का शिकार हो जाता है, इसलिए लोगों में यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है
। सड़क पर चलने वाले हम सभी सतर्क रहें, जिस कारण एक्सीडेन्ट जैसी घटना से अपने आप को सुरक्षित रख सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में भारी वाहनों द्वारा गिट्टी, बालू व अन्य खनिज पदार्थों की ढुलायी का कार्य किया जाता है, लोड वाहनों के परिवहन के समय यातायाता नियमों की सही जानकारी न होने पर कोई वाहन या व्यक्ति आमने-सामने हो जाता है और दुर्घटना का शिकार हो जाता है, ऐसी स्थिति से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन करते हुए सड़को पर आवागमन किया जाये।
उन्होंने कहा कि दूसरे के गलतियों से भी सीख लेने की जरूरत है और जन-जन को भी इसके प्रति जागरूक करना है कि परिवहन करते हुए यातायात नियमों का पालन करें, जिससे अपने आप को सुरक्षित रखते हुए दूसरे को भी सुरक्षित रखने का संदेश देते रहें।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख चोपन लीलावती देवी, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, एआरटी
ओ प्रवर्तन राजेश्वर सिंह, एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव, आरआई आलोक कुमार यादव, टीआई प्रमोद कुमार यादव,स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यापक व कर्मचारीगण, छात्र-छात्रा सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहें।
