अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे कार सवार
संवाददाता –संजय सिंह
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत रौप गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें बैठे सभी कार सवार सुरक्षित हैं
आपको बताते चलें कि एक कार सवार राबर्टसगंज से चुर्क घूमने के लिए गए थे चुर्क से घूम कर राबर्टसगंज की जाते तरफ लौटते समय रौप गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की गाड़ी एक साइड पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन उसमें बैठे कार सवार बाल बाल बच गए किसी को कही चोट नहीं आई सभी कार सवार सुरक्षित हैं

