सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देश में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दो गैंगेस्टर के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पिपरी पुलिस ने धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त जयराम गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता, निवासी ग्राम बैना, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष और धर्मेन्द्र देव पाण्डेय पुत्र मुरारी देव पाण्डेय, निवासी ग्राम ममुआ, थाना राबर्ट्सगंज उम्र लगभग 26 वर्ष, हालपता- डी प्लान्ट रोड डिबुलगंज, थाना अनपरा को गिरफ्तार कर उपरोक्त को न्यायालय भेज दिया गया।
इन गैंगेस्टर के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय, हे0का0 रामबहादुर यादव शामिल रहे।
