प्रयागराज(उत्तर प्रदेश)। संगम नगरी में लगने वाले माघ मेले को लेकर आज प्रदेश के मुख्य सचिव व डीजीपी ने माघ मेला क्षेत्र में पहुंचे और उन्होंने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि 2025 में लगने वाले कुंभ मेला को ऐतिहासिक कुम्भ तथा उसी तरह इस बार का माघ मेला होगा। पिछली बार जिस तरीके से मेले में जो सुविधाएं दी गई थी उससे कहीं ज्यादा इस बार के मेले में यात्रियों को सुविधाएं दी जाएंगी।
माघ मेले के निरीक्षण करने के बाद मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र सभी अधिकारियों के साथ मेला प्राधिकरण में बैठक किया और 6 तारीख को पहले स्नान को लेकर सभी तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि इस बार का माघ मेला भव्य और दिव्य होगा जिस तरीके से 2019 में महाकुंभ में जो तैयारियां की गई थी वह इस बार माघ मेले में की जा रही है और आने वाली 2025 में जो कुंभ रहेगा वह 2019 से भी भव्य रहेगा।
