ब्रेकिंग
सोनभद्र। जंगल ग्राम समाज की भूमि पर वर्षो से रह रहे मुसहर समाज के लोगो को वन विभाग ने खदेड़ा ।
कडाके की ठंड मे मानवता हुई तार तार ।
कडाके की ठंड शीत लहर में मुसहर समाज के ग्रामीणों को किया बेघर ।
मुसहर समाज के बच्चे, वृद्ध, महिलायें हुई बेघर
बर्तन और अन्य घरेलू सामनो के साथ बेघर मुसहर समाज के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे
ग्रामीणों की सुध लेने के लिये कोई अधिकारी मौजुद नही ।
कडाके की ठंड शीत लहर मे जिलाधिकारी के सीढ़ी पर बैठे ग्रामीण ।
मुसहर समाज के बने रहे चार मुख्यमंत्री आवास को वन विभाग के अधिकारियों ने रुकवाया
अर्ध निर्मित मुख्यमंत्री आवास को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरवाया
नगवां ब्लाक के खोडैला गाँव के परसवनिया टोला को वन भूमि से ग्रामीणो को हटाया ।
