Breaking:-नए साल के पहले ही शुरू हुई लूट की घटनाएं,असलहा सटाकर अंगूठी, चेन व नकदी की लूट
सोनभद्र(संवावदाता संजय सिंह)-रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क चौकी इलाके में लूट से मची सनसनी
:- चुर्क पोस्ट ऑफिस के पास हुई लूट
:-बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी शोभनाथ श्रीवास्तव से की लूट
:- स्कूटी पर सवार थे व्यापारी शोभनाथ
:-पीड़ित के मुताबिक असलाह सटा कर अंगूठी, चेन के अलावा नकदी ले लूट ले गए बदमाश
जाते-जाते स्कूटी की चाभी भी ले गए बदमाश
- घटना के बाद मौके परक्षेत्राधिकारी, कोतवाल व चौकी प्रभारी पहुंचे
