सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
लखनऊ(उत्तर प्रदेश)। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र 31 दिसम्बर को एक वर्ष का मिला सेवा विस्तार कार्यकाल समाप्त हो रहा है। अगर विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली खबर की माने तो राज्य सरकार ने दुर्गा शंकर मिश्र को छह माह का सेवा विस्तार दिये जाने की केंद्र सरकार से सिफारिश किया है और इसके लिए एक पत्र भेज दिया गया है , जिसकी सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो गयी हैं। केन्द्र सरकार अगर सेवा विस्तार का आदेश आज शाम तक जारी कर देती है तो वह मुख्य सचिव बने रहेंगे।
बताते चले कि दुर्गा शंकर मिश्र वर्ष 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं वे पिछले वर्ष 31 दिसंबर 2021 को रिटायर हो रहे थे । उन्हें 30 दिसम्बर को ही एक वर्ष का सेवा विस्तार देते हुए उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया था।
