गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश) सूबे में खाकी पर लग रहे दागों का कारनामा बदस्तूर जारी है। नया मामला गाजियाबाद के थाना कविनगर का है। जहां अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री ने एक दरोगा पर दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। दरोगा को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है।
अंतररष्ट्रीय कवियत्री ने पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक इसी साल अप्रैल में वर्दी पहने इस दरोगा ने उसको लिफ्ट दी थी। दरोगा का नाम अजय मिश्रा था और दरोगा ने कवयित्री का नंबर ले लिया शाम को वह उसके घर आने लगा। युवती ने आरोप लगाया कि दरोगा अजय मिश्रा ने उसकी चाय में कुछ मिला दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गई उसके बाद दरोगा ने उसके साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर उसने यह बात बताई तो उसके अश्लील फोटो और वीडियो ले लिए है जिनको वह वायरल कर देगा। युवती का आरोप है कि इसके बाद लगातार दरोगा उसका शोषण करता रहा। इसी दौरान वह गर्भवती भी हुई तो उसने उसका गर्भपात करवा दिया।
युवती के मुताबिक दरोगा लगातार कहता रहा कि वह उससे शादी करेगा साथ ही धमकी भी देता रहा कि मैं पुलिस विभाग में दरोगा हूं, अगर तू मेरी शिकायत करेगी तो कोई नहीं सुनेगा। उसके बाद युवती का आरोप है की दरोगा ने उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। उसके बाद उसे अपने साथ छल का एहसास हुआ। युवती की शिकायत पर गाजियाबाद के थाना कविनगर में दरोगा अजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
वही निपुण अग्रवाल डीसीपी सिटी ने बताया कि दरोगा अजय मिश्रा डीसीपी ग्रामीण के यहां पीआरओ के पद पर तैनात था। जिसे अब सस्पेंड कर दिया गया है।
