अपडेट ब्रेकिंग
सोनभद्र । मजदूरों का शोषण करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने भेजा जेल ।
पुलिस ने कुल तीन आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार ।
पकड़े गए आरोपियों के पास से एक अदद सीपीयू , एक मॉनीटर, की बोर्ड , थम्ब इम्प्रेशन मशीन , स्टैम्प पैड , एक रजिस्टर और दो मोबाइल बरामद किया
लगभग 200 मजदूरों से 10 हजार रुपए प्रति मजदूर से जबरन लेने का है आरोप ।
हर महीने 200 मजदूरों से 2 करोड़ जबरन वसुलते थे आरोपी ।
एक आरोपी अपने को जौनपुर का ब्लाक प्रमुख बता कर धौस दिखाता था ।
पुलिस ने मुकेश चटर्जी पुत्र देवदास चटर्जी निवासी ग्राम पाथुरिया, थाना जरीडीह, जनपद बोकारो,झारखण्ड हाल-पता सी-39 एनसीएल खड़िया कालोनी, थाना शक्तिनगर और नितिश कुमार तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी निवासी बक्सर मुफ्फशील, जनपद बक्सर बिहार हाल-पता सी-39 एनसीएल खड़िया कालोनी, थाना शक्तिनगर को किया गिरफ्तार
एनसीएल खड़िया न्यू सीएचपी में काम करने वाली स्टार ओएंडएम ग्रुप कंपनी का पूरा मामला ।
इन दोनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 राजेश कुमार यादव, हे0का0 हरेन्द्र यादव, हे0का0 इमरान आलम, का0 जय प्रकाश यादव और का0 आदर्श शुक्ला शामिल रहे
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनसीएल खड़िया का मामला ।
