नफीस अली
मैनपुरी(उत्तर प्रदेश)। जनपद के थाना बिछवां पुलिस द्वारा 50,000 का दुर्दांत शातिर अपराधी निजाम उर्फ टुईया पुलिस मुठभेड़ में घायल। इस पर विभिन्न जनपदों में लगभग दर्जनभर अभियोग डकैती सहित गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज है। वर्ष 2020 से यह थाना भोगांव से डकैती व गैंगस्टर में वांछित चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि थाना बिछवा पुलिस द्वारा कस्बा बिछवां के पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी निजाम उर्फ टुईया पुत्र धूमा हाल निवासी बगीची थाना कोतवाली मैनपुरी मूलनवासी निवासी ग्राम धूमरी थाना जैथरा जनपद एटा 50,000 रुपए का इनामियां अभियुक्त है जिस पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त को चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा बाइक को रुकवाने का प्रयास किया तो पकड़े जाने के डर से अभियुक्त निजाम उर्फ टुईया ने तमंचे से पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर भागने लगा। बिछवां तथा कुरावली पुलिस द्वारा पीछा किया गया पुलिस ने अपने आपको बचते बचाते आत्मरक्षा में निजाम पर गोली चलाई जिसमे अभियुक्त के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और कुरावली रोड मामा ढाबा के पास पकड़ा लिया गया।
अभियुक्त की तलाशी में 1तमंचा 315 बोर, 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस व एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद पुलिस ने बरामद कर ली। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पहुंचकर अभियुक्त से पूछताछ की।
