उत्सव ट्रस्ट सेवा समिति द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Share this post

उत्सव ट्रस्ट सेवा समिति द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

संवाददाता –संजय सिंह

सोनभद्र:-सोमवार को शहीद सरदार उधम सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी उत्सव ट्रस्ट द्वारा बौद्ध विहार मंदिर प्रांगण, बस स्टैंड, ओबरा, सोनभद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर “रक्तदान उत्सव – रक्तदान शहीदों के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कर्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर डाला के महंत श्री मुरली तिवारी जी के साथ मुख्य अतिथि सी०आई०एस०एफ० ओबरा कमांडेंट श्री एच०एस० शर्मा जी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती राज बत्रा पूर्व प्रवक्ता इंग्लिश ओबरा इंटर कॉलेज, अतिथि भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सागर जी, उत्सव ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष माँ काली काली मंदिर चोपन के महंत श्री मनीष तिवारी जी, संरक्षक श्री देवानंद मिश्र जी व स्वामी अरविंद सिंह जी, उत्सव ट्रस्ट के प्रधान न्यासी आशीष पाठक व रक्तदान विभाग के निदेशक डॉ अजय शर्मा, सहित उत्सव ट्रस्ट ओबरा परिवार के सदस्यगण,
मंडलीय चिकित्सालय के जनसंपर्क अधिकारी श्री रामकुमार गुप्ता व उनकी टीम, ब्लड बैंक जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र के डॉ वी०के० श्रीवास्तव, काउंसलर रविंद्र, एस०एल०टी० नियाज अहमद व उनकी टीम सहित उपस्थित जन समुदाय ने शहीद उधम सिंह जी व भगवान बुद्ध के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, पुष्प अर्पण करते हुए राष्ट्रगान के पश्चात फीता काट कर कर्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रक्तदान शिविर में शुगर, हेमग्लोबिन, बी०पी० आदि के जांच व चाय, काफी, फल, नास्ता आदि की भी व्यवस्था रही।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री एच०एस० शर्मा कमांडेंट सी०आई०एस०एफ० ओबरा ने रक्तदान और सी०आई०एस०एफ० का रक्तदान में योगदान के विषय में, विशिष्ट अतिथि श्रीमती राज बत्रा पूर्व प्रवक्ता इंग्लिश ओबरा इंटर कॉलेज ने जीवन रक्षा में रक्त के महत्व को बताने के साथ ही इस आयोजन के लिए उत्सव ट्रस्ट को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर डाला के महंत श्री मुरली तिवारी जी ने सभी रक्तदाताओं के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना के साथ-साथ सभी रक्त दाताओं से आग्रह किया की और लोगों को इस विषय में प्रेरित करें साथ ही उत्सव ट्रस्ट को अपनी शुभकामना और आशीर्वाद दिया, उत्सव ट्रस्ट ओबरा इकाई के संरक्षक श्री देवानंद मिश्रा जी ने शहीद सरदार उधम सिंह जी के जीवन के विषय में विस्तृत जानकारी दी और रक्तदान से संबंधित बातों को बताया, जनसंपर्क अधिकारी मंडलीय चिकित्सालय राम कुमार गुप्ता ने रक्तदान से लाभ एवं इस विषय में सरकार की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमो आदि से संबंधित जानकारी दी, शिवानी भास्कर बीएससी प्रथम वर्ष राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा ने अपने ओजस्वी भाषण से रक्तदान के विषय में लोगों को जागरूक किया, शहीद उधम सिंह जी के जीवन संघर्ष और देश व देश व देशवासियों के प्रति उनके समर्पण व त्याग के विषय में सरस्वती विद्या मंदिर ओबरा की कक्षा नवम की छात्रा शालिनी पाठक ने विस्तृत जानकारी दी। कर्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओबरा की कक्षा नवम की छात्राएं कुमारी मिशवा, अंजलि केसरी शालिनी पाठक, दिव्या सिंह द्वारा राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत व श्रीमती पूनम सिंह द्वारा स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति की गई।
शिविर में 5 कपल डोनर जिसमें वीरेंद्र व ममता श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह व पूनम सिंह, सतीश व सोनल गर्ग, अजय व ममता शर्मा, अभिषेक व ज्योति जयसवाल रहे। शिविर में पहली बार रक्तदान करने वालों में अरुण कुमार, सत्य प्रकाश, इंद्रजीत गौतम, हिमांशु अग्रवाल, जितेंद्र भाष्कर, निरंजन यादव, गीता मौर्या, चंदन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय, ज्योति बंसल, निराज प्रजापति, अनिल कुमार प्रजापति व सोनल गर्ग रहे। शिविर में कुल 81 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया एवं 69 लोगों ने रक्तदान किया। स्थानीय पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे एवं पत्रकार श्री संतोष मिश्रा जी ने भी शिविर में पहली बार रक्तदान किया। कार्यक्रम का समापन रक्तदानियों, पधारे अतिथियों व गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह, मेडल, सर्टिफिकेट, धन्यवाद पत्र प्रदान करते हुआ राष्ट्र गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे उत्सव ट्रस्ट ओबरा परिवार के सदस्य व पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार पांडे जी, श्री प्रभाकर सिंह जी, श्री कृष्ण कुमार केसरी जी, श्री रघुपति चौधरी जी, श्री कुंदन सिंह जी, श्री श्याम दुलारे साहनी जी, श्री राम भजन गुप्ता जी, श्री अभिषेक गुप्ता जी, श्री विक्रम सिंह, श्री अनिल शर्मा जी, श्री जवाहर लाल जी का अथक परिश्रम व सहयोग रहा।
रक्तदान करने वालों में अरुण कुमार, सत्य प्रकाश, पवन कुमार, राम विजय सिंह, अश्वनी कुमार, नवेश चंद्र पांडेय, विनीत पांडेय, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, हर्ष कुमार, रेनु कुमारी, राधेश्याम, रविंद्र कुमार, संदीप कुमार, इंद्रजीत गौतम, उमेश चंद्र, एस०के० भारती, अनिल कुमार, आर०एस० राम, संजय यादव, अंकुर मित्तल, गौरी शंकर शर्मा, हिमांशु अग्रवाल, पूजा सिंह, राहुल वर्मा, जितेंद्र सिंह, अनिल कुमार शर्मा, जितेंद्र भाष्कर, विपुल कुमार चौबे, सीमा पांडेय, निरंजन यादव, पंकज कुमार, अनंत वर्मा, कृष्णा सिंह, वीरेंद्र कुमार, ममता देवी, सतीश जयसवाल, मनोज सूद, कुंदन सिंह, गीता मौर्या, चंदन सिंह, प्रदीप कुमार पांडेय, संतोष मिश्रा, सोनल गर्ग, सतीश गर्ग, ज्योति बंसल, अभिषेक गुप्ता, डॉ अजय शर्मा, राम भजन गुप्ता, सोपाल कन्नौजिया, लाल जी, कुमारी ज्योति, सुधा गोयल, नियामत अंसारी, रमेश कुमार, विक्की जयसवाल, सौरभ सिंह, पूनम सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय, लक्षमण पांडेय, प्रदीप बशू, अनूप शर्मा, मनोरमा देवी, सुनील भारती, ममता शर्मा, देवानंद मिश्रा, प्रकाश जयसवाल, ज्योति जयसवाल, अभिषेक जयसवाल, अनिल प्रजापति, नीरज प्रजापति आदि रहे।

Mukesh Pal
Author: Mukesh Pal

Related Posts

Live Corona Update

Advertisement

Advertisement

Weather

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Live Cricket Updates

Stock Market Overview

Our Visitors

0 4 8 4 1 3
Users Today : 17
Users This Month : 1284
Total Users : 48413
Views Today : 22
Views This Month : 2550
Total views : 78409

Radio Live

Verified by MonsterInsights