भट्टी मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हुआ गम्भीर घायल, अस्पताल में इलाज जारी
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के भट्टी मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जनाकारी के अनुसार शोभनाथ पुत्र स्व रामदुलार निवासी दुमरडीहा अपने बाइक से गुलालझारिय गांव में हैंड पम्प मरम्मत करके अपने घर वापस लौट रहे थे कि भट्टी मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने शोभनाथ के बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार शोभनाथ गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजनों ने एम्बुलेंस की सहायता से शोभनाथ को इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज चल रहा है।
