रेलवे स्टेशन व जिला अस्पताल पर अस्थायी रैन बसेरा की व्यवस्था की जाये सुनिश्चित – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कोविड कन्ट्रोल रूम, स्थायी रैन बसेरा, खनिज कार्यालय परिसर, रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
स्थायी रैन बसेरा पर साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर तरीके से की जाये सुनिश्चित – जिलाधिकारी
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गए निर्देश पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे क्रियाशील रहें और जिन भी अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, वह निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर अपने कार्याें का सम्यक निर्वहन सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम में कोरोना से बचाव से सम्बन्धित बैनर, पोस्टर लगाये जाये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जिला खनिज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खनन कार्यालय परिसर में इधर-उधर वाहन खड़े किये गये थे, जिस पर जिलाधिकारी ने ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय परिसर के आस-पास वाहन बेतरतीब तरीके से इधर-उधर खड़ा न किया जाये, क्रमबद्ध तरीके से पार्किंग सुनिश्चित की जाये और कार्यालय परिसर में अनावश्यक तरीके से लोगों की भीड़ इकठ्ठा न होने पाये, इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने खनिज कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन वेटिंग रूम, कैन्टीन, शौचालय, विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया और निर्माणाधीन वेटिंग रूम कबकार्य में तेजी लाने हेतु पीओ डूडा राजेश उपाध्याय को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में लगने वाले लाईटें सुचारू ढंग से लगायी जाये और निर्धारित समय अवधि में सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिये जाये।
जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने नगर पालिका सोनभद्र क्षेत्र में स्थित स्थायी रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा परिसर में चादर, तकिया आदि की साफ-सफाई बेहतर ढंग से नहीं पायी गयी और रैन बसेरा के आगन्तुक रजिस्टर में आने वाले व्यक्तियों का नाम दर्ज था, जबकि उनके जाने का समय दर्ज नहीं पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने रैन बसेरा के संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरा में आने वाले व्यक्तियों के नाम दर्ज करने के साथ ही उनके जाने का समय भी रजिस्टर में अंकित किया जाये। परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाये और समय-समय पर मच्छरों से बचाव के लिए एन्टीलार्वा का छिड़काव भी सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान उन्होंनेेे पीओ डूडा को निर्देश दिया कि रैन बसेरा के केयरटेकर को कार्य में शिथिलता बतरने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया जाये।
जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन सोनभद्र का भी औचक निरीक्षण करने के साथ ही यात्रियों से सीधा संवाद भी किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्ततान समय में त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है, मूरी एक्सप्रेस का संचालन शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है, जिसके आने का समय रात्रि में निर्धारित किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकार को निर्देशित किया कि एक अस्थायी रैन बसेरा रेवले स्टेशन व जिला अस्पताल परिसर में स्थापित किया जाये,जिससे कि रेलवे स्टेशन में रात्रि में आने वाली यात्रियों को रूकने के लिए किसी समस्या का सामना न करना पड़ें और अस्पताल परिसर में मरीजों के तीमारदारों को रूकने में कोई समस्या न हो सके।
इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
