मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतकर्ता ने दर्ज कराई , जांच कर कार्रवाई की किया मांग।
बभनी(सोनभद्र)। जनपद में म्योरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत राजा सरई में लेखपाल द्वारा धन वसूली का मामला सामने आया है लेखपाल द्वारा लोगों से वरासत कराने के नाम पर लोगों से पैसा लिया जा रहा है गुलाब चंद्र अवधेश देवधारी राम नरायन पानकुवंर सीता कुवंर देव कुमारी समेत अन्य लोगों ने बताया कि राम किशुन गोंड़ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसके वरासत कराने को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रशेखर यादव के द्वारा पांच हजार सात सौ रुपए मांगा गया परंतु और पैसा न मिल पाने के कारण उनके द्वारा कागजात लेकर कई जगह घुमाया गया परंतु वरासत नहीं किया गया तब प्रार्थिनी विवश होकर अपने भतीजे राम नरायन के द्वारा दिलवाई गुरुवार को पांच हजार सात सौ रुपए दिलवाई पैसा मिल जाने पर उसका वरासत करके उसकी खतौनी दे दी गई और राम नरायन के द्वारा फोटो वीडियो बनाकर रख लिया गया जब संबंधित लेखपाल को पता चला कि मामले की फोटो और वीडियो राम नरायन के पास है और वनाधिकार समिति का अध्यक्ष भी है तब लेखपाल के द्वारा राम नरायन को धमकियां भी दी जाने लगी लोगों ने यह भी बताया कि गांव के ही राज किशोर पांडेय से भी वरासत कराने के नाम पर पैसा मांगा जा रहा था परंतु उनके द्वारा फोन पे के माध्यम से कुछ पैसा दे दिया गया है ।पीड़िता देव कुमारी ने मुख्यमंत्री को आनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच कर लेखपाल पर कार्रवाई की मांग की है।
