संदीप गुप्ता बने बेड़िया हनुमान मंदिर ( खड़िया बाबा आश्रम) के अध्यक्ष

Share this post

संदीप गुप्ता बने बेड़िया हनुमान मंदिर ( खड़िया बाबा आश्रम) के अध्यक्ष

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)बीजपुर के प्रख्यात ‘बेड़िया हनुमान मंदिर’ (खड़िया बाबा आश्रम) के महंथ मदन गोपालदास की उपस्थिति में सोमवार को मंदिर समिति कार्यकारिणी का गठन किया गया। बीजपुर के समाजसेवी बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता को बेड़िया हनुमान मंदिर कार्यकारिणी का अध्यक्ष व बिका रावत को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई ।संदीप गुप्ता के अध्यक्ष बनने पर बीजपुर में उमंग और उत्साह की माहौल है। लोगों का मानना है कि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित स्वयंसेवकों के निर्देशन में बेड़िया हनुमान मंदिर में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिससे सनातन धर्म को क्षेत्र में और मजबूती मिलेगी।
विदित हो कि बेड़िया हनुमान मंदिर इस क्षेत्र का प्रख्यात मंदिर है। इस मंदिर के प्रति भक्तजनों में अगाध श्रद्धा-भाव है। यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं महावीर बजरंगबली पूरी करते हैं। इस मंदिर के निर्माण का श्रेय श्री श्री 1008 साकेत वासी परम पूज्य श्री कमल दासजी महाराज (खड़िया बाबा) एवं श्री श्री 1008 परम पूज्य साकेत वासी सत्यदेव जी महाराज ( स्वामीजी) को जाता है। दस फरवरी 1989 में बड़े हीं विधि-विधान के साथ भव्य कार्यक्रम के द्वारा ‘ बेड़िया हनुमान मंदिर’ की स्थापना की गई थी। खड़िया बाबा के संरक्षण में यह मंदिर भक्तों के लिए भक्तिभाव का केंद्र बन गया।
वर्तमान कार्यकारिणी में महंथ मदन गोपाल दास को संरक्षक का दायित्व दिया गया है वहीं अनिल त्रिपाठी, रामकुमार मिश्रा, इंद्रेश सिंह, आशीष पुरवार और रवि गुप्ता को सह संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। समिति मे सुनील तिवारी सह कोषाध्यक्ष, संजय यादव, संदीप गर्ग को उपाध्यक्ष, योगेंद्र चौबे महामंत्री, कमलेश गुप्ता सचिव, संदीप उपाध्याय को सह सचिव की जिम्मेदारी दी गयी। वही गणेश देव पांडेय, उपेंद्र प्रताप सिंह, रामजियावन गुप्ता, विजय सिंह पटेल, चंदन गुप्ता, संतोष सोनी, विपिन चौबे, कन्हैया वर्मा, राजेश सिंह, संतोष गुप्ता, रामेश्वर जायसवाल, गोपाल प्रसाद गुप्ता, विंध्याचल पनिका, को कार्यकारणी सदस्य के रूप में रखा गया है ।

Mukesh Pal
Author: Mukesh Pal

Related Posts

Live Corona Update

Advertisement

Advertisement

Weather

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Live Cricket Updates

Stock Market Overview

Our Visitors

0 4 8 4 1 2
Users Today : 16
Users This Month : 1283
Total Users : 48412
Views Today : 21
Views This Month : 2549
Total views : 78408

Radio Live

Verified by MonsterInsights