केकराही क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय कैनवस प्रतियोगिता प्रारंभ
उद्घाटन मैच शाहगंज तथा पटेहरा के मध्य खेला गया ।
कर्मा(उत्तर प्रदेश)सोनभद्र:-कर्मा ब्लाक अंतर्गत केकराही गांव मे केकराही क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजितसात दिवसीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल सिंह तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य सागर प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा बैटिंग करते हुए किया गया !उद्घाटन मैच शाहगंज तथा पटेहरा के बीच खेला गया। जिसमे शाहगंज ने 160 रन बनाया जिसका पीछा करते हुए पटेहरा की टीम मात्र 85 रन बना पाई ।प्रतियोगिता में अतिथिगण माध्यमिक शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष उमाकांत मिश्र ,इंडियन बैंक घोरावल के सहायक प्रबंधक श्यामनारायण विश्वकर्मा ,ग्राम प्रधान राम चन्द्र प्रजापति ,पूर्व प्रधान राजू केशरी ,अरुण पति त्रिपाठी ,राजेंद्र प्रसाद पांडेय ,राकेश सिंह ,जी एम सिंह ,जय प्रकाश आदि उपस्थित रहे ।आये हुए अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष राजू जायसवाल ,राकेश यादव ,अरविंद विश्वकर्मा ,मिथिलेश दूबे ,विवेक ,विक्की गोविन्द ,संजीव ,आरिफ आदि ने किया ।
