तीन दुकानों में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, नगदी सहित 3 गिरफ्तार
शक्तिनगर(उत्तर प्रदेश)सोनभद्र:- बीते दिनों शक्तिनगर थाने से महज दो सौ मीटर पर स्थित तीन दुकानों में हुई ताबरतोड चोरी का पुलिस ने नगदी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया गया है। बताते चले की बीते मंगलवार को थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित राजीव गांधी मार्केट में अज्ञात चोरों द्वारा ताबड़तोड़ तरीके से कई दुकानों का ताला तोड़ कर तीन दुकानों से नगदी चुराकर फरार हो गए थे। पीड़ित दुकानदारों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तत्काल जांच पड़ताल जारी करते हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया और संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ करने लगी। पीड़ित दुकानदारों द्वारा चोरी हुई नगदी के बारे में भी अवगत कराया गया था। जिसके बाद आज शनिवार को पुलिस द्वारा तीन चोरों को गिरफ्तार करते हुए 33 हजार 500 नगदी समेत एक धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को सुसंगित धाराओं में जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया की, चोरी की घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी थी की, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की, तीन संदिग्ध व्यक्ति चोरी की फिराक में हैं जिसको लेकर प्रभारी थाना शक्तिनगर राजेश कुमार यादव द्वारा मय टीम गठित की गई। टीम में शामिल राजेश कुमार यादव,उप निरीक्षक विष्णु दत्त राय, उप निरीक्षक राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश सरोज, कांस्टेबल अरविंद कुमार, कांस्टेबल जयप्रकाश, कांस्टेबल आदर्श शुक्ला द्वारा मौके और पहुंच कर आरोपियों को पकड़कर थाने लाया गया। पकड़े गए आरोपी के नाम बड़कू प्रसाद उर्फ छोटू पुत्र शुभाग्गा जायसवाल निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष के पास से 12500 नगद और एक धारदार चाकू बरामद किया गया। ईश्वर प्रसाद पुत्र बबई निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष के पास से 11000 नगद तथा रामकिशुन पुत्र राजबली निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 42 वर्ष के पास से 10,000 नगद बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक पप्पू पटेल सलाम पुत्र लक्षण धारी पटेल निवासी काली मंदिर थाना शक्तिनगर के साथ मिलकर घटना को पारित किया गया था पप्पू पटेल घर से फरार है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है
