करंट की चपेट में आने से बालक की मौत
पन्नूगंज(उत्तर प्रदेश)सोनभद्र:करंट की चपेट में आने से बालक की मौत। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में दोपहर लगभग 12 बजे घर में ही समरसेबल का तार लगाने गया बालक चंदन 11 वर्ष पुत्र पप्पू गुप्ता की मौत हो गई
घटना के बावत पता चला कि पप्पू गुप्ता का सबसे छोटा पुत्र चंदन समरसेबल में तार फसाने के लिए गया तभी वह करेंट की चपेट में आ गया । करेंट लगते ही स्वजन दौड़ पड़े और लकड़ी के सहारे उसे अलग किया। स्वजन तत्काल उसे लेकर पीएचसी चतरा तियरा ले आए जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।
